National Lok Adalat
National Lok Adalat

कवर्धा जिला न्यायालय और पंडरिया तहसील स्तर पर भी हुए लोक अदालत का आयोजन              

राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश में विभिन्न उच्च न्यायालयों के अन्तर्गत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में आज शनिवार को कबीरधाम जिला न्यायालय में लोक आदालत का आयोजन किया गया। जिले स्तर के साथ-साथ पंडरिया तहसील स्तर पर भी नेशनल लोक अदालत कर प्रकरणों को निराकरण किया गया। लोक अदालत में राजीनामा योग्य समस्त प्रकृति के प्रकरण रखे गए थे जिनमें से 494 प्रकरणों का निराकरण किया गया।            

जिला न्यायाधीश व, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीमती श्रीमती नीता यादव के दिशा-निर्देश पर जिला एवं पंडरिया तहसील स्तर पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। माननीय श्रीमती नीता यादव, जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कबीरधाम द्वारा उक्त लोक अदालत का शुभारंभ विद्या की देवी सरस्वती जी के फोटोचित्र पर पूजा/अर्चना करते हुए दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद अन्य न्यायाधीशगण, उपस्थित पक्षकारगण एवं अधिवक्तागण तथा अन्य संस्थाओं के अधिकारियों द्वारा भी दीप प्रज्जवल किया गया।

इसे भी पढ़ें  Rani Dahara Waterfall (रानीदरहा जलप्रपात), Kabirdham

उक्त लोक अदालत में राजीनामा योग्य समस्त प्रकृति के प्रकरण रखे गए थे जिनमें से 494 प्रकरणों का निराकरण किया गया। ऐसे प्रकरण जो दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 258 एवं 321 की परिधि में आते है, तथा उनमें से कुल 43 तथा अन्य तुच्छ प्रकृति के कुल 11 प्रकरणों का निराकरण मजिस्ट्रेट महोदय की विशेष सीटिंग द्वारा किया गया। जिला न्यायाधीश व, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीमती श्रीमती नीता यादव द्वारा मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के प्रकरणों में कुल 17 प्रकरण का निराकरण करते हुए 8270000/- की अवार्ड राशि की गई। साथ ही श्रीमती स्वर्णलता टोप्पो, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदया द्वारा कुल 01 प्रकरण का निराकरण करते हुए 750000 की अवार्ड राशि पारित की गई। इसके अतिरिक्त कुटुम्ब न्यायालय द्वारा कुल 11 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिसमें से 05 प्रकरणों में दाम्पत्ति का पुर्नमिलन भी कराया गया। इसके अतिरिक्त राजस्व न्यायालयों में कुल 5600 प्रकरण प्री-लिटिगेशन में लिए गए जिसमें से 5450 प्रकरणों का निराकरण हुआ।            

इसे भी पढ़ें  कवर्धा: कोचई का उत्पादन कर समहू की सदस्य ने कमाया 1 लाख 40 हजार से अधिक की आमदनी : समूह के द्वारा मिले वित्तीय सहायता से ग्रामीण महिलाएं हो रही लाभान्वित

उक्त लोक अदालत के सफल आयोजन के अनुक्रम में जिला प्रशासन सहित अन्य समस्त विभागों का भरपूर सहयोग रहा है, जिसमें वन विभाग द्वारा न्यायालय में निराकृत प्रकरणों के संबंधित पक्षकारगण को माननीय जिला न्यायाधीश श्रीमती नीता यादव एवं अन्य न्यायाधीशगण द्वारा एक-एक पौधा वितरित किया गया है, जो उक्त विभाग का सराहनीय कार्य है। नगर पालिका तथा पुलिस विभाग, लायंस क्लब द्वारा भी प्राधिकरण को सहयोग किया गया है।