कैम्पा: वन क्षेत्रों में दो वर्षों के दौरान 270 डबरी तथा तालाबों का निर्माण पूर्ण
कैम्पा: वन क्षेत्रों में दो वर्षों के दौरान 270 डबरी तथा तालाबों का निर्माण पूर्ण

रायपुर । राज्य के वन क्षेत्रों में नरवा विकास योजना के तहत कैम्पा मद से विगत दो वर्षों के दौरान 270 डबरी तथा तालाबों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। इनमें वर्ष 2019-20 में कुल स्वीकृत 146 डबरी तथा तालाबों में से 132 डबरी तथा तालाबों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इसी तरह वर्ष 2020-21 में कुल स्वीकृत 212 डबरी तथा तालाबों में से अब तक 138 डबरी तथा तालाबों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है।

गौरतलब है कि डबरी तथा तालाब का निर्माण एक आम संरचना है, जो पानी को लंबे समय तक जमा करके रखने तथा विभिन्न प्रकार से इस्तेमाल में सबसे उपयुक्त है। यह ज्यादातर निचले क्षेत्र व समतल क्षेत्र में बनता है, जहां प्राकृतिक रूप से पानी रिसकर वर्षा से अथवा नाली के बहाव से आता है। तालाब काफी समयावधि तक पानी रोककर रखता है तथा अपने आस-पास के क्षेत्र में काफी देर तक नमी बनाए रखता है। जिन क्षेत्रों में सदाबहार नाले हैं, यह संरचना बहुत उपयोगी है।

इसे भी पढ़ें  Raipur : Farmers receive the gift of Rs 1500 crore to prepare for the upcoming Kharif season : Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel transfers the first installment under Rajiv Gandhi Nyay Yojana

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *