रायपुर। राजभवन में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में आयोजित राज्य शिक्षक सम्मान समारोह-2020 के वर्चुअल कार्यक्रम में आज स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने राज्य शिक्षक पुरस्कार समारोह वर्ष 2020 के लिए चयनित 54 शिक्षकों के नाम की घोषणा की। समारोह में कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और राज्यपाल के सचिव श्री अमृत खलको उपस्थित थे।
राज्य शिक्षक पुरस्कार वर्ष 2020 के लिए चयनित शिक्षकों में गरियाबंद जिले के सहायक शिक्षक श्री संतोष कुमार साहू और शिक्षक श्री टेकराम साहू, रायपुर जिले के व्याख्याता श्री बिहारी लाल शर्मा और सहायक शिक्षक श्रीमती सुचीता साहू, बलौदाबाजार जिले के शिक्षक श्री शिवकुमार श्रीवास और प्रधान पाठक श्री धनेश कुमार वर्मा, राजनांदगांव जिले के शिक्षक श्री विष्णु प्रसाद शर्मा और प्रधान पाठक श्रीमती शीला सोनी, नारायणपुर जिले के प्रधान अध्यापक श्री महेन्द्र कुमार पुजारी, बेमेतरा जिले की प्रधान पाठक श्रीमती मीनाक्षी शर्मा और व्याख्याता श्री कमल दास मानिकपुरी, महासमुंद जिले के शिक्षक श्री लेखराम साहू और व्याख्याता श्री तुलेन्द्र कुमार सागर, बिलासपुर जिले के प्राचार्य श्री कैरोलाईन सतुर और व्याख्याता डॉ. धनंजय पाण्डे, जशपुर जिले के व्याख्याता श्री महेश कुमार गुप्ता और प्रभारी प्राचार्य श्री इकबाल अहमद खान, मुंगेली जिले की व्याख्याता श्रीमती लीला श्रीवास्तव और श्री राजेन्द्र कुमार क्षत्रीय, दंतेवाड़ा जिले की प्रधान अध्यापक श्रीमती सुमित्रा सोरी और व्याख्याता श्रीमती शैनी रविन्द्र, जांजगीर-चांपा जिले के शिक्षक श्री अभिषेक कालविन और सहायक शिक्षक श्री नरेन्द्र कुमार लहरे का नाम शामिल है।
इसी प्रकार दुर्ग जिले की प्राचार्य श्रीमती संगीता सिंह बघेल और श्री संजय कुमार टिकरिहा, बलरामपुर जिले के व्याख्याता श्री रामनारायण तिवारी और व्याख्याता श्री रामेश्वर प्रसाद कुशवाहा, बस्तर जिले की प्राचार्य श्रीमती सुधा परमार और व्याख्याता श्रीमती करमजीत कौर परमार, शिक्षा जिला सक्ती के शिक्षक श्री फूलसाय सिदार, सूरजपुर जिले के श्री गोवर्धन सिंह और श्रीमती प्रियंका सिंह, कोरबा जिले के व्याख्याता श्री राकेश टंडन और प्रधान पाठक श्री सर्वेश सोनी, कांकेर जिले के व्याख्याता श्री ओम प्रकाश सेन और व्याख्याता श्री वाजिद खान, रायगढ़ जिले के व्याख्याता श्री पवन कुमार नायक और प्रधान पाठक श्री शैलेन्द्र राय, कोण्डागांव जिले के व्याख्याता श्री राम गोपाल ठाकुर और श्री राकेश कुमार विश्वकर्मा, कोरिया जिले की प्रधान पाठक श्रीमती मटिल्डा टोप्पो और प्राचार्य श्रीमती सुदिप्ता शर्मा, बालोद जिले के प्रधान पाठक श्री दयालुराम पिंकेश्वर और शिक्षक श्री मिथलेश कुमार शर्मा, बीजापुर जिले के प्रधान अध्यापक श्री देवी चन्द शोरी और सहायक शिक्षक श्री सुरेश कुमार राठौर, अंबिकापुर जिले के व्याख्याता श्री ओम प्रकाश साहू और व्याख्याता श्री जनार्दन सिंह, सुकमा जिले की शिक्षक श्रीमती सच्चावती नाग और शिक्षक श्रीमती शेख सकीना, धमतरी जिले के प्रधान पाठक श्री दयाराम साहू और सहायक शिक्षक श्री देवनाथ साहू, कबीरधाम जिले की व्याख्याता श्रीमती सुस्मिता डागसरे और सहायक शिक्षक श्री महेश कुमार सिंह का नाम शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ लघु वनोपजों के संग्रहण में अव्वल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *