International-Day-of-Yoga
International-Day-of-Yoga

9:15 AM

ऐजाज़ ढेबर योग करते हुआ (9:15 AM)

9:05 AM

रायपुर के तेलीबांधा तालाब के किनारे ‘वर्चुअल योग मैराथन’ में शामिल हुए बच्चे (9:05 AM)

8:35 AM

रायपुर कलेक्टर श्री सौरभ कुमार अपने घर से शामिल (8:35 AM)

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ’छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन’ में रायपुर कलेक्टर श्री सौरभ कुमार अपने घर से शामिल हुए । समाज कल्याण विभाग के छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा इसका आयोजन कोविड संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए डिजीटल प्लेटफार्म पर किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें  बिलासपुर: सिंघरी के भरवीडीह में आयुष शिविर, 254 मरीजों का निःशुल्क इलाज

8:20 AM

बलौदाबाजार-भाटापारा जिला कलेक्टर श्री सुनील जैन (8:20 AM)

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बलौदाबाजार-भाटापारा जिला कलेक्टर श्री सुनील जैन ने किया योगाभ्यास

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी


श्रीमती अनिला भेंड़िया ने सभी नागरिकों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी है।

महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने सभी नागरिकों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी है। अपने शुभकामना संदेश में श्रीमती भेंड़िया ने कहा है कि भारत में योग को प्राचीन काल से अपनाया गया है। यह हमारे अंदर शारीरिक शक्ति के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। इसे निरोग और स्वस्थ जीवन शैली का आधार माना गया है। वर्तमान में घटती शारीरिक प्रतिरोधकता, तनाव युक्त व्यस्त जीवन शैली को व्यवस्थित करने के लिए योग का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। कोरोना काल में योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है। समाज के सभी लोगों में योग के प्रति जागरूकता की आवश्यकता है जिससे एक स्वस्थ समाज का निर्माण हम कर सकें। समाज कल्याण विभाग योग आयोग के साथ इसके लिए निरंतर प्रयासरत है। कोविड काल में वर्चुअल योग कक्षाओं के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। श्रीमती भेंड़िया ने लोगों से अपील की है कि योग को अपनाएं ताकि हम मजबूत और स्वस्थ प्रदेश और देश के निर्माण में सहयोगी बन सकें।

इसे भी पढ़ें  कोरोना : अब तक 1.35 करोड़ टीके लगाए गए

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *