राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक प्राधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार 11 सितंबर 2021 को द्वितीय शनिवार सार्वजनिक अवकाश के दिन नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। उक्त लोक अदालत में राजीनामा योग्य मामले मोटर दुर्घटना दावा एवं पारिवारिक विवादों से संबंधित मामले चेंक अनादृत वाले मामले, धनवसूली वाले वाद, प्री-लिटिगेशन के मामले एवं न्यायालय में राजीनामा योग्य सभी पेंडिंग मामलें रखे जायेंगे।
यह लोक अदालत वर्चुअल/विडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं भौतिक रूप से भी उपस्थित होकर राजीनामा किए जा सकेंगे। उक्त नेशनल लोक अदालत के संबंध में उसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अब्दुल जाहिद कुरैशी के द्वारा 01 सितम्बर 2021 एवं 02 सितम्बर 2021 को दंतेवाड़ा के न्यायालय परिसर/मध्यस्थता कक्ष में बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें दंतेवाड़ा के बैंक के अधिकारी, नगर पालिका निगम के अधिकारी, बी. एल. एन. एल. एवं छ.ग.रा.वि.वि.कं दंतेवाड़ा के अधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाड़ा उपस्थित हुए थे।
माननीय जिला न्यायाधीश द्वारा सभी से सामंजस्य स्थापित कर अधिक से अधिक प्रकरण लोक अदालत में रखकर प्री-सिटिंग कर निराकृत करने का निर्देश दिया गया है और लोगों को राजीनामा हेतु प्रेरित करने को कहा गया है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाडा तथा तालुका विधिक सेवा समिति/व्यवहार न्यायालय सुकमा, बीजापुर एवं बचेली के न्यायाधीश/अध्यक्ष से संपर्क कर सकते है। एवं अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दन्तेवाड़ा का संपर्क- 07856-252534 ई-मेल आई डी. dl************@gm***.com पर संपर्क कर सकते हैं।