mgnrega महात्मा गांधी नरेगा योजना
mgnrega महात्मा गांधी नरेगा योजना

नारायणपुर, 29 मई 2021

 कोरोना काल में जिले के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत नारायणपुर विकासखंड के खड़कागांव, कुढारगांव, कुकड़ाझोर, महिमागवाड़ी, तोयनार, खोड़गांव, उड़िदगांव, खड़कागांव, बोरण्ड, माहका, बम्हनी, टीमनार, तारागांव, बावड़ी, राजपुर, केरलापाल, छोटेडोंगर, देवगांव, ब्रेहबेड़ा, हलामीमुंजमेटा और बोरपाल ग्राम पंचायत में स्टापडेम में गाद सफाई, डबरी निर्माण, भूमि समतलीकरण, स्टापडेम में डिसलिटिंग कार्य आदि के 145 कार्यों हेतु 1 करोड़ 89 लाख 6 हजार के काम स्वीकृत किये गये है। उक्त सभी कार्यों को योजना के प्रावधानों का पालन करते हुए निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश क्रियान्वयन एजेंसी को दिये गये हैं। 
एस.शुक्ल/राहुल/438

Source: http://dprcg.gov.in/

इसे भी पढ़ें  संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही फहराया तिरंगा