अम्बिकापुर जिला एवं सत्र न्यायधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आर.बी.घोरे की अध्यक्षता में 11 सितम्बर को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया।
न्यायधीश श्री घोरे ने कहा कि नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण एवं एनआई एक्ट के मामलों के अधिक से अधिक निराकरण कराएं। उन्होंने बीमा कंपनी के अधिकारियों एवं बीमा कंपनी के अधिवक्तओं को नेशनल लोक अदालत में राजी-नामा के जरिए प्रकरणों का निराकरण किए जाने का प्रयास करने हेतु कहा।बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री जर्नादन खरे, अधिवक्ता श्री जर्नादन त्रिपाठी, श्री सागर प्रजापति, श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा, श्री दिवाकर नामदेव सहित बीमा कंपनी एवं बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।