न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपजों की खरीदी से संग्राहक हो रहे मजबूत
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपजों की खरीदी से संग्राहक हो रहे मजबूत

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व मे राज्य सरकार द्वारा बीते ढाई सालों में वनवासियों एवं लघु वनोपज संग्राहकों के जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं। जिससे छत्तीसगढ़ राज्य अब लघु वनोपज के संग्रहण के मामले में देश का अव्वल राज्य बन गया है। देश का 73 प्रतिशत वनोपज क्रय कर छत्तीसगढ़ राज्य में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। छत्तीसगढ़ देश का एक मात्र राज्य है, जहां 52 प्रकार के लघु वनोपज को समर्थन मूल्य पर क्रय किया जा रहा है, इससे वनवासियों एवं वनोपज संग्राहकों को सीधा लाभ मिल रहा है।

राज्य के कांकेर जिले में ईमली, महुआ, टोरा, चिरौंजी, कुसुमी लाख, रंगीनी लाख, हर्रा, बेहड़ा, सालबीज, कचरिया इत्यादि लघु वनोपज का संग्रहण किया जाता है। यहंा लघु वनोपज की खरीदी महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से किया जा रहा है, इससे इन संग्राहकों के साथ-साथ महिला स्व-सहायता समूहों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। कांकेर जिले में वर्ष 2019 से 2021 तक लगभग 6.4 लाख क्विंटल लघु वनोपज की खरीदी की गई है, जिसके लिए संग्राहकों को 18 करोड़ 55 लाख 77 हजार रूपये का भुगतान किया गया है। इसी अवधि में सरकार द्वारा कांकेर जिले में 05 लाख 95 हजार 661 मानक बोरा तेंदूपत्ता की खरीदी 04 हजार प्रति मानक बोरा की दर से खरीदा गया, जिसके लिए संग्राहकों को 02 अरब 38 करोड़ 26 लाख 49 हजार रूपये का भुगतान किया गया है।

इसे भी पढ़ें  Raipur: With improvement in the condition of corona infection, development work will now be done rapidly: Mr. Bhupesh Baghe

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर वनोपज संग्राहकों को उनकी मेहनत का वाजिब दाम दिलाने के लए लघु वनोपज के क्रय मूल्य में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ तेंदूपत्ता संग्रहण की दर को 2500 रूपये प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर सीधे 04 हजार रूपये प्रति मानक बोरा किया गया, साथ ही महुआ के समर्थन मूल्य को 17 रूपये से बढ़ाकर 30 रूपये प्रति किलोग्राम, ईमली 25 रूपये से बढ़ाकर 36 रूपये, चिरौंजी गुठली 93 रूपये से बढ़ाकर 126 रूपये प्रति किलो की दर से समर्थन मूल्य पर क्रय की जाने लगी है। इसका सीधा लाभ ग्रामीण संग्राहक परिवारों को प्राप्त हो रहा है। अन्य वनोपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने और खरीदी की व्यवस्था करने से ग्रामीणों को अतिरिक्त लाभ होने लगा है।

इसे भी पढ़ें  किसानों को अब तक 4 हजार 465 करोड़ रूपए से अधिक का कृषि ऋण वितरित

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *