बिलासपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन 26 जुलाई से 29 जुलाई 2021 तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। बिलासपुर जिले में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिसमें एक हजार 380 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा के सुचारू आयोजन के लिए उडऩदस्ता प्रभारी और संवितरण अधिकारी नियुक्त किए गए है। शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय में बनाए परीक्षा केंद्र में 250 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसी तरह देवकीनंदन कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बिलासपुर के परीक्षा केंद्र में 200 अभ्यर्थी, मिशन उ.मा. शाला बृहस्पति बाजार बिलासपुर के परीक्षा केंद्र में 250 अभ्यर्थी, कौशलेन्द्र राव विधि स्नाकोत्तर महाविद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र में 250 अभ्यर्थी, शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला दयालबंद में बनाए गए परीक्षा केंद्र में 250 अभ्यर्थी और शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा. शाला दयालबंद में बनाए गए परीक्षा केंद्र में 180 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें  वन मंत्री श्री अकबर के मार्गदर्शन में पौध वितरण का कार्य जारी

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *