बलौदाबाजार, 2 फरवरी 2020
गिरौदपुरी मेले में दाल-भात केंद्र चलाने के इच्छुक पंजीकृत समूहों से 18 फरवरी तक आवेदन मंगाये गये है। आवेदन कसडोल स्थित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय में निर्धारित तिथि तक जमा कराना होगा। उन्हें आवेदन में समूह के बैठक और गतिविधियों की जानकारी देनी होगी। मेले में गुरुदर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये रियायती दर पर दाल-भात केन्द्रों का संचालन किया जाता है। गिरौदपुरी मेला इस साल 28 फरवरी से 1 मार्च तक तीन दिनों के लिए भरेगा।
क्रमांक/पटेल/