मंत्री मो. अकबर ने आरडीए के प्रदर्शनी स्टॉल का किया अवलोकन
मंत्री मो. अकबर ने आरडीए के प्रदर्शनी स्टॉल का किया अवलोकन

रायपुर । वन तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर आज 29 अक्टूबर को राजधानी रायपुर के साईस कॉलेज मैदान में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव स्थल पर पहुंचे और वहां रायपुर विकास प्रधिकारण के स्टाल का अवलोकन कर विकास योजनाओं और विक्रय योग्य संपत्तियों की जानकारी ली।

इस दौरान श्री अकबर को अधोसंरचना विकास के मॉडल के बारे में जानकारी दी गई। आरडीए के अधिकारियों ने बताया कि कमल विहार योजना में विद्युत की तारें, सीवर लाईन, बारिश का पानी, आईटी केबल और उपचारित जल के लिए भूमिगत व्यवस्था की गई है। ऐसी ही भूमिगत व्यवस्था इन्द्रप्रस्थ योजना में भी लागू की गई है। विक्रय योग्य संपत्ति के संबंध में बताया गया कि वर्तमान में आवासीय संपत्तियों के अंतर्गत प्लॉट, फ्लैट, डुप्लेक्स आवास तथा व्यावसायिक संपत्तियों में दुकान, हॉल तथा भूखंडों का विक्रय किया जा रहा है। ट्रांसपोर्ट नगर रावांभाठा में भी दुकानें उपलब्ध है। इसी प्रकार रायपुर शहर के मध्य में स्थित बॉम्बे मार्केट और हनुमान मंदिर मार्केट शास्त्री चौक के प्रथम व द्वितीय तल पर कार्यालय उपयोग हेतु हॉल उपलब्ध है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *