National Lok Adalat
National Lok Adalat

मुंगेली । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा 11 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है । इसी अनुक्रम आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होने कहा कि 11 सितम्बर को जिला न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जहां मोटर दुर्घटना से संबंधित प्रकरण, 138 एन.आई.ए. के अंतर्गत चेक बाउंस का प्रकरण, जलकर, संपत्तिकर, राजस्व संबंधी प्रकरण, ट्रैफिक चालन, भाडा नियंत्रण, आबकारी से संबंधित प्रकरण, के अलावा बैंक एवं विद्युत संबंधी प्रकरणों को आपसी राजीनामा के आधार पर निराकृत किया जाएगा।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मयंक सोनी ने नेशनल लोक अदालत में आपसी राजीनामा के आधार पर निराकृत कराये जाने हेतु संबंधितों को उपस्थित होने के लिए कहा है। 

इसे भी पढ़ें  मुंगेली : जिला पंचायत मुंगेली के सभी सदस्यों ने भेट की मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपने एक माह की मानदेय की राशि का चेक