दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी
दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी

रायगढ़, 24 मई2021

कलेक्टर श्री भीम सिंह द्वारा कोविड पाजिटिव प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुये रायगढ़ के संपूर्ण सीमा क्षेत्र को 31 मई 2021 तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट अवधि में शर्तो के तहत विभिन्न गतिविधियों के संचालन हेतु दी गई अनुमति के अतिरिक्त इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, एसी, कुलर, सेनेटरी फिटिंग से संबंधित सामानों की होम डिलीवरी करने तथा घर जाकर घरेलु सेवायें, मरम्मत करने की अनुमति 25 मई 2021 से प्रात: 8 बजे से शाम 4 बजे तक दी गई है। दुकान खोलकर व्यवसाय करना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा तथा आमजन के लिये भी दुकानें बंद रहेगी।
स.क्र./116/राहुल

Source: http://dprcg.gov.in/

इसे भी पढ़ें  शासन की स्वरोजगार योजनाओं की प्रक्रिया है निःशुल्क