रायगढ़, 3 जून2021
जनपद पंचायत पुसौर के ओड़ेकेरा कलस्टर में ग्राम पंचायत सुकुलभठली के आश्रित ग्राम दाउभठली के निश्चिय महिला स्व-सहायता समूह बिहान योजना से जुड़ कर वर्तमान में रेडी-टू-ईट बनाने का कार्य कर रही है। समूह का गठन 01 जुलाई 2005 में हुआ है और समूह में 10 महिलायेंं है। इन्होनें 24 दिसम्बर 2009 को रेडी-टू-ईट बनाने का कार्य प्रारंभ किया। निश्चिय महिला स्व-सहायता समूह 49 आंगनबाड़ी केन्दों में रेडी-टू-ईट का पैकेट बनाकर पहुंचाती है। बिहान योजनान्तर्गत इस समूह को 3 बार लोन दिया जा चुका है। पहली बार में लोन 2 लाख रूपये दूसरी बार 3 लाख रूपये एवं तीसरी बार 5 लाख रूपये कुल 10 लाख का लोन प्रदाय किया जा चुका है।
महिला स्व-सहायता समूह द्वारा प्रतिमाह 25 क्विंटल रेडी-टू.-ईट तैयार किया जाता है जिसकी लागत लगभग 60 हजार रूपये होती है जिससे इन्हें प्रतिमाह लगभग 25 हजार रूपये का आय प्राप्त होता है। जिन्हें एक वर्ष में 3 लाख रूपये का आय प्राप्त होता। इससे इन महिलाओं को रोजगार के तौर इन्हें अच्छी खासी आय प्राप्त हो रही है जिससे अन्य महिला स्व-सहायता समूह भी प्रेरित होकर आजीविका गतिविधि में जुड़ रहे है। कोरोना काल संकट के इस दौर में महिलाओं के लिए बिहान योजना वरदान साबित हो रही है।
स.क्र./13/राहुल
Source: http://dprcg.gov.in/