टीबी (Tuberculosi) TB
टीबी (Tuberculosi) TB

                रायपुर, 31 मई 2021

 टीबी (Tuberculosi) पर नियंत्रण और राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के क्रियान्वयन में बीजापुर छत्तीसगढ़ राज्य में पहले स्थान पर है। वर्ष 2020 के दौरान प्रत्येक तिमाही में वहां इस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए किए गए कार्यों के मूल्यांकन के बाद पूरे प्रदेश में बीजापुर जिले को सबसे ज्यादा अंक मिले हैं। राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के क्रियान्वयन में सुकमा जिला दूसरे, कोरिया तीसरे, गरियाबंद चौथे और नारायणपुर जिला पांचवें स्थान पर है।

                टीबी की जांच के लिए जिले में कार्यरत माइक्रोस्कोपिक सेंटरों की संख्या, संदिग्ध मरीजों की पहचान, उनकी जांच व उपचार की सुविधा, पंजीकृत मरीजों को दिए जाने वाले डीबीटी (Direct Benefit Transfer) लाभ, डीआरटी (Drug & Resistant TB) मरीजों की संख्या, मरीजों के लिए दवाईयों की व्यवस्था और उनके इलाज के फॉलो-अप के आधार पर प्रदेश के सभी जिलों में टीबी नियंत्रण कार्यों की रैंकिंग तैयार की गई है।

इसे भी पढ़ें  जीवन दीप समिति की बैठक लेकर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया एवं कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने दिए अनेक महत्वपूर्ण निर्देश

804/कमलेश

Source: http://dprcg.gov.in/