53.69 लाख मतदाता चुनेंगे 39,251 पंचायत प्रतिनिधि : 27 जिलों के 53 विकासखंडों में मतदान
Updates – 3rd Feb 2020: 12:00 PM
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 : तृतीय चरण के निर्वाचन हेतु मतदान दल रवाना
Updates 3 Feb 2020
प्रदेश में पंचायत आम निर्वाचन के तीसरे और अंतिम चरण के निर्वाचन के लिए 3 फरवरी को सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे। वामपंथ उग्रवाद प्रभावित जिलों नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में सवेरे पौने सात बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा। बस्तर जिले के बास्तानार विकासखंड तथा कांकेर के अंतागढ़ एवं कोयलीबेड़ा विकासखंड में भी सवेरे पौने सात बजे से दोपहर दो बजे तक वोट डाले जाएंगे।
Updates 2 Feb 2020 – 4 PM:
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 : तृतीय चरण के निर्वाचन हेतु मतदान दल रवाना. 03 फरवरी को बालोद विकासखण्ड में होगा मतदान
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) श्रीमती रानू साहू के मार्गदर्शन में जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शंातिपूर्ण सम्पन्न कराने तृतीय चरण के निर्वाचन के लिए मतदान दलों को सामग्री वितरण कर संबंधित मतदान केन्द्रों के लिए आज यहाॅ सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान से अपर कलेक्टर श्री ए.के.वाजपेयी ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश कुमार चन्द्राकर, एस.डी.एम. श्रीमती सिल्ली थामस, तहसीलदार श्रीमती रश्मि वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। तृतीय चरण में जिले के बालोद विकासखण्ड में सोमवार 03 फरवरी 2020 को मतदान होगा। जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच के लिए मतदान प्रातः 7.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक होगा।
रायपुर, 02 फरवरी 2020
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायतीराज आम निर्वाचन के तीसरे और अंतिम चरण में 3 फरवरी को होने वाले मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अंतिम चरण में 27 जिलों के 53 विकासखंडों के चार हजार 289 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। इसमें 53 लाख 68 हजार 875 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 26 लाख 93 हजार 144 महिला मतदाता, 26 लाख 75 हजार 696 पुरूष मतदाता एवं तृतीय लिंग के 35 मतदाता शामिल हैं।
सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चाक-चैबंद व्यवस्था की गई है। मतदान सामग्री के साथ सभी मतदान दलों को आज रवाना कर दिया गया है। तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रदेश भर में कुल 10 हजार 805 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें तीन हजार 132 मतदान केन्द्र संवेदनशील और एक हजार 069 अतिसंवेदनशील हैं।
अंतिम चरण में कुल 39 हजार 251 पंचायत प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए वोट डाले जाएंगे। इनमें वार्ड पंच के 33 हजार 986, सरपंच के चार हजार 082, जनपद पंचायत सदस्य के एक हजार 082 और जिला पंचायत सदस्य के 143 पद शामिल हैं। तीसरे चरण में मतदाता एक लाख आठ हजार 112 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें वार्ड पंच के 84 हजार 695, सरपंच के 17 हजार 978, जनपद पंचायत सदस्य के चार हजार 746 और जिला पंचायत सदस्य के 693 प्रत्याशी शामिल हैं।
तीसरे चरण में 24,962 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन
तीसरे चरण में मतदान वाले 24 हजार 962 पदों पर पंचायत प्रतिनिधियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। पंच पद के 24 हजार 725, सरपंच के 207 और जनपद सदस्य के 30 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।