रायपुर, 11 जून 2021

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में धमतरी जिले में 271 करोड़ 51 लाख रूपए की लागत के 270 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया । इनमें से 115 करोड़ 77 लाख रूपए की लागत के 146 कार्यों का लोकार्पण और 155 करोड़ 74 लाख रूपए की लागत के 124 कार्यों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में जिले में शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा भी की।

कार्यक्रम में धमतरी में उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा तथा मुख्यमंत्री निवास में गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू,  कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू और मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी उपस्थित थे।

फोटो गैलरी

इसे भी पढ़ें  ऑक्सीजोन और अपशिष्ट निपटान प्रणाली के साथ दिया आजीविका का साधन