रायपुर, 26 मई 2021
सीजी टीका वेब पोर्टल में दिनांक 26 मई 2021 को शाम 5 बजे तक कुल 1,94,802 नागरिकों का पंजीयन किया गया । शाम 5 बजे तक 11,128 नागरिकों का टीकाकरण शेड्यूल किया गया और 8,363 नागरिकों का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया । अब तक पोर्टल पर 48,60,431 नागरिकों ने पंजीयन कराया है।
741
Source: http://dprcg.gov.in/