WhatsApp Group

National Lok Adalat
National Lok Adalat

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशन में आगामी 10 जुलाई 2021 दिन शनिवार को जिला न्यायालय सूरजपुर एवं तालुका न्यायालय प्रतापपुर तथा कुटूम्ब न्यायालय सूरजपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसको लेकर माननीय जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर में श्री हे सराफ एवं प्रभारी सचिव श्रीमती छाया सिंह द्वारा समस्त अधिवक्ताओं की बैठक ली। बैठक में जिला न्यायाधीश ने कहा मोटर दूर्घटना दावा वाले प्रकरणों में अधिवक्ता का अहम रोल होता है। राजीनामा के लिए बीमा कम्पनी अधिवक्ता के हाथ में होता है वैसे ही पक्षकार अपने अधिवक्ता के हाथ में होता है जब तक पक्षकार को पक्षकार का अधिवक्ता नही कहता राजीनामा के लिए तब तक पक्षकार राजीनामा के लिए राजी नही होता है। वैसे ही राजीनामा योग्य छोटे मामलों में दोनों अधिवक्ता जब तक नही चाहते हैं राजीनामा के लिए तब तक पक्षकार राजी नही होता है, उन्होंने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा प्रकारण का निराकरण हो इसके लिए अधिवक्ताओं को सहयोग करने हेतु आग्रह किया।

इसे भी पढ़ें  शिविर में रविदास समाज जनकल्याण सूरजपुर ने सहयोग के लिए बढ़ाया हाथ, किया श्रमदान

भारी सचिव श्रीमती छाया सिंह ने बताया की आगामी 10 जुलाई 2021 के लोक अदालत हेतु प्री-लिटिगेशन के 384 प्रकरण एवं न्यायालय में लंबित 287 प्रकरण लोक अदालत में रखे जाने हेतु नियत किया गया है। जिसमें न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा, परिवारिक विवाद, बैंक ऋण, विद्युत, जल के बकाया देयकों का प्री-लिटिगेशन तथा जिला न्यायालय में लंबित राजस्व प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत में रखे जाऐगें। उक्त बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री एस एल गुप्ता, श्री ज्वाला प्रसाद गुप्ता, श्री वी. एस. मिश्रा, श्री राजेश गोयल, श्री बलराम शर्मा एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
   

इसे भी पढ़ें  सरगुजा को मिली हवाई सेवा की सौगात: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे अंबिकापुर एयरपोर्ट का उद्घाटन