सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़, राजधानी की चार युवतियों के साथ दो युवक गिरफ्तार
सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़, राजधानी की चार युवतियों के साथ दो युवक गिरफ्तार

महासमुंद। सरायपाली थाना क्षेत्र के अटल नगर में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ किया है । मामले में राजधानी रायपुर में रहने वाली चार युवतियों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। टीआई अविनाश वासनिक ने बताया कि सरायपाली के अटल नगर के रहवासियों से संदिग्ध हालत में युवक व युवतियां के होने की सूचना पर पुलिस स्टाफ को मौके के लिए रवाना किया गया था ।

मौका पर पहुंचने पर कार में और पास के कमरे में आपत्तिजनक हालत में युवक और युवती मिले । संदिग्ध हालत में मिले युवतियों और युवकों से नाम-पता पूछने पर गुमराह करते हुए हो हल्ला करने लगे । इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार युवतियों और दो युवकों को धारा 151 जाफौ में गिरफ्तार किया गया । पकड़े छह लोगों में से मोवा, रायपुर निवासी दो दंपती के अलावा संतोष नगर और सुंदर नगर निवासी दो युवतियां शामिल हैं । आरोपियों के खिलाफ धारा 107, 116(3) जाफौ का इस्तगासा तैयार कर न्यायालय में पेश
किया गया ।

इसे भी पढ़ें  शिशुपाल पर्वत, Shishupal Waterfall, Mahasamund

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *