अंतरराज्यीय एनएच जल्द पूरे होंगे, बस्तर में सड़क बनाने वालों को मिलेगी सुरक्षा
अंतरराज्यीय एनएच जल्द पूरे होंगे, बस्तर में सड़क बनाने वालों को मिलेगी सुरक्षा

रायपुर । बस्तर में बन रही सड़कों का काम जल्द पूरा करने के लिए वहां सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। नेशनल हाइवे की राज्य स्तरीय हाईपावर कमेटी ने ये फैसला लिया। इसके अलावा अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। प्रदेश को दूसरे राज्यों से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण नेशनल हाइवे को लेकर भी रिपोर्ट पेश की गई। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने वाले इलाकों में जमीन का मुआवजा बांटने, छूटे हुए इलाकों में भू-अर्जन करने, निजि क्षेत्रों में वृक्षों की कटाई, वन भूमि डायवर्जन और सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर जानकारी ली।

मुख्य रूप से बिलासपुर-उरगा, पथरापाली-कटघोरा, चांपा-कोरबा-छुरी-कटघोरा, उरगा-पत्थलगांव, रायपुर-विशाखापट्नम-भारतमाला परियोजना, रायपुर-सिमगा मार्ग, टाटीबंध फ्लाई ओव्हर का काम, दुर्ग-रायपुर बायपास भारतमाला परियोजना, रायपुर-सिमगा सड़क का चौड़ीकरण, रायपुर-विशाखापट्नम भारतमाला परियोजना, झलमला से शेरपारा रोड चौड़ीकरण, दुर्ग-रायपुर बायपास बनाने, रायपुर-विशाखापट्नम मार्ग, कांकेर और कोण्डागांव जिले में रायपुर-विशाखापट्नम मार्ग, जगदलपुर-सुकमा-कोंटा, अम्बिकापुर-पत्थलगांव, कुनकुरी से झारखंड बार्डर, उरगा-पत्थलगांव, अम्बिकापुर-बलरामपुर-रामानुजगंज मार्ग की समीक्षा की गई।

इसे भी पढ़ें  ‘गुलाब चक्रवात’ का असर छत्तीसगढ़ में भी

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने शुक्रवार को मंत्रालय में राज्य स्तरीय हाई पावर कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना से बनाई जा रही सड़कों के रखरखाव एवं मरम्मत और नए सड़कों की स्वीकृति और प्रगति पर चर्चा हुई। जैन ने सड़कों एवं पुलियों के काम जल्दी पूरा करने को कहा। उन्होंने सड़कों एवं पुलियों के निर्माण की नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए कहा। इस संबंध में प्रति सप्ताह बैठक लेने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

बैठक में सीएम के एसीएस सुब्रत साहू, पीडब्लूडी सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सचिव राजस्व एनएन एक्का, एडीजीपी (नक्सल) विवेकानंद सिन्हा, विशेष सचिव ऊर्जा अंकित आनंद, जांजगीर-चांपा कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला, बिलासपुर की अपर कलेक्टर जयश्री जैन, एनएचआईए के एके मिश्रा शामिल हुए।सीएम जैन ने यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ली। प्रदेश से गुजरने वाली इन अहम सड़कों की निर्माण एनएचआईए को करना है। इसमें एनएचआईए के अफसर भी मौजूद रहे। लेकिन वीसी के लिए पूअर नेट कनेक्टिविटी होने के कारण विस्तार से चर्चा नहीं हो पाई। बैठक कुल मिलाकर आधा घंटे ही चली। एक दूसरे के सवाल-जवाब ठीक से सुनाी नहीं देने के कारण बैठक जल्द खत्म कर दी गई।

इसे भी पढ़ें  अधिवक्ता संघ का हुआ शपथग्रहण

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *