अमरजीत भगत राजभाषा आयोग की स्थापना दिवस का करेंगे शुभारंभ
अमरजीत भगत राजभाषा आयोग की स्थापना दिवस का करेंगे शुभारंभ

रायपुर । खाद्य और संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत कल 14 अगस्त को सवेरे 11 बजे छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग की 14वीं स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम संस्कृति विभाग द्वारा घासीदास संग्रहालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम में संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केसरीलाल वर्मा, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के सचिव श्री पी. अन्बलगन, संचालक श्री विवेक आचार्य, योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा, नियंत्रक राजभवन श्री हरवंश सिंह मिरी और श्री सीताराम साहू विशेष रूप उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन तीन सत्रों में किया जाएगा। प्रथम सत्र में कार्यक्रम का शुभारंभ एवं उद्बोधन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

दूसरे सत्र में छत्तीसगढ़ी को 8वीं अनुसूची में शामिल करने, छत्तीसगढ़ी भाषा और स्थानीय बोली के अंतर संबंध, पाठ्यक्रम में छत्तीसगढ़ी और छत्तीसगढ़ी के साथ राज्य में प्रचलित अन्य बोली-भाषा के संरक्षण एवं संवर्धन विषयों पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। तीसरे और अंतिम सत्र में छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें  Banjari Mata Bagulamukhi

Related

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *