Animal Vaccination
Animal Vaccination

पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओँ के रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जिले में  टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण लक्ष्य 20 लाख 35 हजार के विरुद्ध अब तक 6 लाख 51 हजार 49 पशुओँ का टीकाकरण  किया गया है । लक्ष्य हासिल करने हेतु तेजी से  टीकाकरण किया जा रहा है।  

प्रभारी उपसंचालक पशुचिकित्सा सेवाएं डॉ तनवीर अहमद ने बताया हैं कि  टीकाकरण के साथ ही  बधियाकरण ,कृत्रिम गर्भाधान, वत्सोत्पादन एवं उपचार किया जा रहा है। अब तक 16 हजार 274 बधियाकरण, 27 हजार 123 कृत्रिम गर्भाधान,9  हजार 541 वत्सोत्पादन तथा 1 लाख 56 हजार 491 पशुओँ का उपचार किया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग के  द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है जिनका लाभ लेकर हितग्राही आर्थिक रूप से सुदृढ बन सकते है।विभाग द्वारा अनुदान पर नर सूकर वितरण, अनुदान पर सूकर त्रयी वितरण, अनुदान पर नर बकरा वितरण, अनुदान पर बैक यार्ड कुक्कुट इकाई वितरण, उन्नत मादा वत्स, पालन योजना, अनुदान पर सांड वितरण योजना तथा पशुधन मित्र योजना संचालित की जा रही है।