WhatsApp Group

अम्बिकापुर 07 मई 2021

कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार ग्रामीण कोरोना निगरानी दल के कलस्टर प्रभारियों को शुक्रवार को ऑनलाईंन प्रशिक्षण दिया गया। जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह ने कहा कि क्लस्टर प्रभारी ग्राम प्रभारी से व्हाट्सएप्प के  माध्यम से प्रतिदिन गांव में होने वाले कार्यक्रम एवं घटनाओं की जानकारी प्राप्त कर ब्लाक कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे। प्रतिदिन मितानिन द्वारा वितरित किये जा रहे दवाई की निगरानी, गॉंव में प्रतिदिन मुनादी कराना, माइक्रो कंटेन्मेंट  जोन में व्यवस्थओं की  निगरानी तथा  होंम आईसोलेशन के मरीजो की भी निगरानी करनी है।
डॉ शैलेन्द्र गुप्ता ने होंम आइसोलेशन के लिए मरीजो का चयनए मरीज के घर मे व्यवस्था, सावधानी तथा  कौन सी दवाई कब और कितनी मात्रा में लेना है, कितने दिन तक होंम आईसोलेशन में रहना है, कब अस्पताल शिफ्ट करना है इस पर विस्तार से जानकारी दी।
समाचार क्रमांक 701/2021

Source: http://dprcg.gov.in/