’18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 693 अंत्योदय हितग्राहियों ने लगवाया पहला टीका’

अम्बिकापुर 04 मई 2021

जिले में विगत 16 जनवरी से शुरू हुए कोविड वैक्सीनेशन  के तहत  अब तक 2 लाख 48 हजार से अधिक कोविड वैक्सीन के  डोज लगाए जा चुके हैं।   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ  पीएस सिसोदिया ने बताया है कि  कोरोना महामारी से बचाव के लिये कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता के फलस्वरूप जिले में  2 मई 2021  तक 2 लाख 48 हजार 57 डोज लगाये जा चुके हैं।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 लाख 16 हजार 308 लोगों ने पहला डोज और 31 हजार 749 लोगों ने दूसरा डोज लगवाया है । इनमे 19 हजार 315   हेल्थ केयर वर्कर, 9 हजार 961  फ्रंटलाइन वर्कर और 2 लाख 18 हजार 508 नागरिक शामिल हैं। 2 मई से प्रारंभ 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण कार्यक्रम में अब तक जिले के 693 अन्त्योदय हितग्राहियों ने पहला टीका लगवाया है। टीकाकरण के लिए  10  केंद्र बनाए गए हैं।
       कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने अंत्योदय कार्डधारी परिवार के 18 से 44 वर्ष के सदस्यों से कोविड टीका लगवाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने 45 वर्ष एवं अधिक आयु के पात्र नागरिकों से भी अपील की है कि महामारी से बचाव के लिये टीका लगवायें। जिनको पहला टीका लग चुका है वे निर्धारित अवधि के बाद दूसरा टीका भी अवश्य लगवायें।
समाचार क्रमांक 682/2021  

Source: http://dprcg.gov.in/