Mukhyamantri Haat Bazaar Yojna - RMMU
Mukhyamantri Haat Bazaar Yojna - RMMU

अम्बिकापुर ।  अम्बिकापुर जनपद के मेण्ड्राकला बाजार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना के तहत शिविर लगाया गया। बाजार आई मेंड्राकला निवासी 62 वर्षीय श्रीमती श्याम बाई ने डॉक्टर को बताया कि उनको सर्दी, खांसी और शरीर मे दर्द की शिकायत है। उन्होंने अपना बीपी, शुगर और एचबी का टेस्ट कराया। जब डॉ ने चेक किया तो उनको मोतियाबिंद की भी शिकायत मिली। चिकित्सक ने दवा देकर उन्हें मोतियाबिंद के इलाज हेतु स्वास्थ्य केंद्र में आने की सलाह दी। श्याम बाई ने बताया कि कुछ दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रही थी लेकिन स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्र नहीं जा पा रही थी। बाजार आने  पर स्वास्थ्य जांच तथा निःशुल्क उपचार मिल गई।

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच के तहत उपचार पाकर श्याम बाई खुश हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जाने वाली निःशुल्क चिकित्सा सेवा योजना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में कुल 46 लोगों का स्वास्थ्य जांच सह उपचार किया गया।  कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार जिले के 46 चिन्हांकित हाट-बाजार में मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना संचालित की जा रही है। कोविड गाइडलाइन्स का पालन करते हुए जिले में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में दी जाने वाली सभी सेवाएं निःशुल्क हैं।  स्वास्थ्य शिविर में नेत्र सहायक श्री राजेन्द्र जायसवाल, एएनएम श्रीमती इंदु कुशवाहा, श्रीमती प्रभा कुजूर, आरएचओ बिंदेश्वर भगत उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें
घुनघुट्टा बांध | Ghunghutta Dam, Ambikapur