आईपी क्लब में फ़ायरिंग करने वाला दिलीप मिश्रा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आईपी क्लब में फ़ायरिंग करने वाला दिलीप मिश्रा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर। नई राजधानी स्थित आईपी क्लब में हवाई फ़ायरिंग कर फरार होने वाले दिलीप मिश्रा को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर से गिरफ़्तार कर सड़क पर परेड करा जेल दाखिल कर दिया है। दिलीप मिश्रा पर आरोप है कि बीते 13-14 नवंबर की दरमियानी रात वह बार में मौजूद डांस फ़्लोर पर शैंकी ठाकुर और दो अन्य साथियों के साथ पहुंचा और पिस्टल निकाल कर फ़्लोर पर फ़ायर किया। दिलीप मिश्रा पर इसके पहले पुरानी बस्ती और डीडी नगर थाने में कई अपराध दर्ज हैं। दिलीप मिश्रा को पकड़ा गया तब उसके पास से पिस्टल और दो ज़िंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।

घटना को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने गंभीरता से लेते हुए एएसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर, एएसपी अपराध अभिषेक माहेश्वरी, सीएसपी माना एलसी मोहले, प्रभारी सायबर सेल एवं थाना प्रभारी मंदिर हसौद को आरोपी को पिस्टल के साथ रंग हाथ पकड़ने निर्देशित किया था। इस पर साइबर सेल और थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी दिलीप मिश्रा की पतासाजी करते हुए उसके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार छापामार कार्रवाई कर गिरफ्तार करने में सफलता पाई। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल और 2 जिंदा राउण्ड जब्त किया गया है।

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़ महिला आयोग में 5 नए सदस्यों ने संभाला पदभार, मुख्यमंत्री साय की पहल पर महिला सशक्तिकरण का नया अध्याय

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *