उत्तर बस्तर कांकेर 07 मई 2021

कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के उपचार एवं आवश्यक संसाधन मुहैया कराने के लिए जिला पेट्रोल पंप एसोसिएशन कांकेर के द्वारा जिला प्रशासन कांकेर को 93 हजार रूपये के सहायता दी गई है। पेट्रोल पंप एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा उक्त सहायता राशि का चेक कलेक्टर श्री चन्दन कुमार को आज सौंपा गया।
क्रमांक/451/ सुरेन्द्र ठाकुर

Source: http://dprcg.gov.in/

इसे भी पढ़ें  Chendaru The Tiger Boy