दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी
दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी

उत्तर बस्तर कांकेर 23 मई 2021

 प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा वर्चुअल माध्यम से आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 2019-20 के प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को ‘‘स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना’’ अंतर्गत प्रत्येक छात्रों को 1 लाख 50 हजार रूपये राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के मेधावी छात्रों से हालचाल पूछा और उन्हें बधाई दी। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने गांव और समाज के बच्चों को भी शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रेरित करें तथा अपने माता पिताओं को भी सहयोग करने की बात कही।

 वर्ष 2019 के दसवी एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले कांकेर जिले के दो मेधावी विद्यार्थियों को ‘‘स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना’’ अंतर्गत प्रशस्ति पत्र एवं डेढ़-डेढ़ लाख रूपये के प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानुप्रतापपुर के कक्षा 10वीं में प्रावीण्य सूची में नवां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा जागृति सिन्हा को 01 लाख 50 हजार रूपये तथा चारामा विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गिरहोला के कक्षा 12वीं में प्रावीण्य सूची में छठवां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र उदित कुमार देवांगन को 01 लाख 50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। प्रोत्साहन राशि दोनों विद्यार्थियों के बैंक खाते में सीधे स्थानांतरित की गई।

 संसदीय सचिव एवं कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री शिशुपाल शोरी द्वारा दोनों मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया साथ ही अपनी ओर से 500-500 रूपये की नगद राशि का पुरस्कार भी दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हेमंत कुमार धु्रव, कलेक्टर श्री चन्दन कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पाण्डे, आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त माखनसिंह ध्रुव, सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्मण कावड़े, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के एडीपीओ आर.पी. मिरे भी उपस्थित थे।

क्रमांक/506/संत कच्छप/सुरेन्द्र ठाकुर

Source: http://dprcg.gov.in/