उत्तर बस्तर कांकेर 07 मई 2021

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतुटीकाकरण  के लिए 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग  01 लाख 39 हजार 732 लोगों नेकोरोना का टीका लगवाया है। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार के अपील से पे्ररित होकर लोगजिले के चिन्हांकित टीका केन्द्र में जाकर कोरोना का टीका लगा रहे है।  जिले के 1 लाख 24 हजार 095 लोगों ने प्रथमडोज और 15 हजार 637 लोगों ने दूसरा डोज का टीका लगवाया है। कलेक्टर श्री चन्दनकुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम में कोविड-19 का वैक्सिन कोरोनासे बचाव के लिए कारगर साबित होगी। उन्होंने 45 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येकलोगो को चिन्हांकित टीकाकरण केंद्र में पहुँचकर कोविड-19 का टीका लगवाने कीसलाह दी है तथा लोगों को शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशोंका पालन करने के साथ  मास्क का उपयोग,सामाजिक दूरी, भीड़ भाड़ से बचने, घर पर ही रहने, सेनेटाइजर का उपयोग करनेऔर बार बार साबुन से हाथ धोने की सलाह दिया है।

 क्रमांक/452/ संत कच्छप/सुरेन्द्र ठाकुर

Source: http://dprcg.gov.in/