WhatsApp Group

6 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं
6 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं

उत्तर बस्तर कांकेर 29 मई 2021

कोविड-19 टीकाकरण कराने हेतु नरहरपुर विकासखण्ड में बिहान की दीदीओं और कृर्षी मित्रों के द्वारा जगरूकता लाने के लिए दीवाल लेखन अभियान चलाया जा रहा है। नरहरपुर विकासखण्ड के लोगों को कोरोना वैक्सीन टीका लगाने के लिए ग्राम सुरही, कन्हनपुरी सहित विकासखण्ड के सभी गांवों में दीवाल लेखन कर जगरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इससे लोगों में भ्रांतियों दूर हो रहा है तथा सभी लोग प्रेरित होकर टीकाकरण केन्द्र जाकर वैक्सीन लगा रहे है।

क्रमांक/530/संत कच्छप

Source: http://dprcg.gov.in/

इसे भी पढ़ें  वन शहद, आर्गेनिक बस्तर काजू, चिरौंजी, महुआ लड्डू जैसे 23 उत्पाद अब अमेजन पर ’छत्तीसगढ़ हर्बल्स’ ब्रांड के नाम से उपलब्ध