नरहरपुर में आयोजित की गई उद्यमिता जागरूकता शिविर
नरहरपुर में आयोजित की गई उद्यमिता जागरूकता शिविर

उत्तर बस्तर कांकेर ।  जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कांकेर द्वारा जनपद पंचायत नरहरपुर के सदभावना भवन में आज उद्यमिता जागरूकता शिविर आयोजित की गई। जिसमें उद्योग विभाग के अधिकारीयों द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री खाद्य प्रसंस्करण योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना, छत्तीसगढ़ शासन की नई औद्योगिक नीति 2019-24 के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया, साथ ही जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्भावित उद्यमियों को मर्गदर्शन दिया जाकर उनकी समस्यायों के संबंध में भी मर्गदर्शन दिया जाकर ऋण हेतु इच्छुक आवेदकों को आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

जिला पंचायत के सदस्य श्री हेमलाल मरकाम, जनपद अध्यक्ष नरहरपुर श्रीमती संजूलता नेताम एवं समस्त जनपद सदस्य की उपस्थिति में उद्यमिता जागरूकता शिविर सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के  महाप्रबंधक आर.सी.एस. ठाकुर, प्रबंधक हिमालय सेठिया, सहायक प्रबंधक श्रीमती रेणु ध्रुव सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।