WhatsApp Group

dhamtari, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्य प्रारम्भ नहीं होने पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी
dhamtari, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्य प्रारम्भ नहीं होने पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

धमतरी । कुरूद के उमरदा में तीन दिन से धरने पर बैठे लोग आज कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा की समझाइश के बाद धरना खत्म कर दिए हैं। कलेक्टर श्री एल्मा आज सुबह नौ बजे ही उमरदा में सड़क पर चक्काजाम किए ग्रामीणों के बीच पहुंचे। यहां सड़क के दोनों किनारे बसे ग्रामीणों की मांग थी, कि एडीबी द्वारा बनाई जा रही कुरूद-मगरलोड-पांडुका सड़क में उमरदा में सही तरीके से पानी निकासी की सुविधा मुहैय्या कराई जाए, जिससे रहवासियों के घरों में पानी ना जाए। दरअसल बनाई जा रही सड़क में अनियमितता को लेकर यह धरना ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा था। कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा कर आश्वस्त किया कि एडीबी द्वारा सड़क निर्माण में अनियमितता नहीं बरती जाए, यह सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही पानी निकासी के लिए सही तरीके से ड्रेनेज की व्यवस्था की जाएगी। कलेक्टर की समझाइश के बाद ग्रामीण धरना समाप्त कर दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री डी.सी.बंजारे सहित राजस्व और पुलिस का अमला भी मौजूद रहा।

इसे भी पढ़ें  धमतरी : जिले के 17वें कलेक्टर के तौर पर श्री पीएस एल्मा ने किया पदभार ग्रहण

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *