कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने 19 हितग्राहियों को किया बैट्री चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल का वितरण
कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने 19 हितग्राहियों को किया बैट्री चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल का वितरण

बैट्री चलित ट्रायसायकल से 40-50 किलोमीटर तक का सफर आसानी से कर सकते है तय – मंत्री श्री अकबर            

प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर अपने एक दिवसीय कबीरधाम प्रवास के दौरान शुक्रवार को विश्राम भवन में 19 हितग्राहियों को बैट्री चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल वितरण किया गया। मोटराईज्ड ट्राईसिकल मिलने से हितग्राहियों ने वन मंत्री श्री अकबर और सरकार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि निःशक्त होने के कारण अब उन्हें आने-जाने में सहुलियत होगी।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के., डीएफओ श्री दिलराज प्रभाकर, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, श्री कलीम खान, श्री तुकाराम चंद्रवंशी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री जमील खान, सभापति श्री प्रमोद लूनिया, श्री चुनवा खान, श्री अशोक सिंह, श्री मोहित माहेश्वरी, श्री सुनील साहू, एल्डरमेन श्री दलजीत पाहुजा, श्री कौशल कौशिक, श्री जाकिर चौहान, श्री होरी साहू, श्री सुधीर केशरवानी, श्री आकाश केशरवानी, श्री लेखा राजपूत, श्री विकास केशरी, श्री प्रशांत परिहार, श्री लक्की कादरी, श्री नदीम अंसारी, सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।            

हितग्राहियो ने बताया कि मोटराइज्ड ट्रायसिकल मिलने के बाद उनकी समस्याएं दूर हो जाएगी। बस बैटरी चार्ज करना पडे़गा, फिर बटन दबाते ही 40 से 50 किलोमीटर तक का सफर आसानी से कर सकतें है। हितग्राहियों ने बताया कि अब वह शहर से गांव तक की दूरी तय कर सकते है। हितग्राहियों ने शासन द्वारा दिव्यांगों को निःशुल्क में प्रदान किये जा रहे मोटराइज्ड ट्रायसिकल की सराहना करते हुए  कहा कि शासन ने दिव्यांगों की जिंदगी के कठिन सफर को बहुत आसान बना दिया है।

इन्हें मिला बैट्री चलित ट्रायसायकल            

कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने विश्राम भवन में श्री राम प्रसाद साहू, श्रीमती सेवती साहू, श्रीमती निर्मला साहू, श्री राजकुमार बघेल, श्री नेम सिंह साहू, श्री गोवर्धन ठाकुर, श्री रामाधार पटेल, श्री यशवंत, श्री मुकेश कुमार धु्रव, श्री परमेश्वर सिंह टेकाम, श्री रामप्रसाद पटेल, श्री गंभीर श्रीवास, श्री अशोक बारले, श्री लालदास भास्कर, श्री शरीफा खान, श्री शत्रुहन निषाद, श्री शेख सलामत, श्री नरेन्द्र सारथी और श्री नारदराम कौशिक को बैट्री चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल का वितरण किया गया। कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के हाथों बैट्री चलित ट्रायसायकल पाने के बाद हितग्राहियों के चेहरे में खुशी आ गई।