ग्रामीणों के साथ बैठकर कैबिनेट मंत्री अकबर ने बनाई विकास कार्यों की रूपरेखा
ग्रामीणों के साथ बैठकर कैबिनेट मंत्री अकबर ने बनाई विकास कार्यों की रूपरेखा

कवर्धा । कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर द्वारा अपने क्षेत्र की जनसमस्या,उनके मांगों पर लगातार सामाधान किया जा रहा है। आज कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के निवासियों ने राजधानी रायपुर में शंकर नगर स्थित मंत्री मोहम्मद अकबर के निवास कार्यालय में पहुंचकर विकास कार्यों की चर्चा की। मंत्री श्री अकबर ने अलग-अलग ग्रामों से पहुंचे निवासियों के साथ जमीन पर बैठकर ध्यानपूर्वक उनकी बातें सुनी। उन्होंने समस्यों के बारे में जानकारी ली। किस गांव में विकास के किन कार्यों की आवश्यकता है, इस बारे में सीधा संवाद किया।  अपने विधानसभा क्षेत्र कवर्धा में रिकार्ड विकास कार्य करवाने वाले कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर की पहचान विकास पुरूष के रूप में है। वे अपने विधानसभा क्षेत्र में इस बात का ध्यान रखते हैं कि अलग-अलग क्षेत्र में कहीं कोई समस्या तो नहीं है। समस्या की जानकारी मिलने पर त्वरित निदान की दिशा में कदम उठाते हैं। वे नियमित रूप से अपने क्षेत्र के निवासियों के साथ बैठक कर आवश्यकतानुसार विकास कार्यों की रूपरेखा बनाते हैं।

मंत्री श्री अकबर से मुलाकात करने वाले ग्रामीणों में ग्राम कोदवाः जय कुर्रे, सुबारन दास, भाईदास टंडन, गजानंद लहरे, ग्राम बटुराकछारः कोमल चंद्रवंशी, उषा चंद्रवंशी (सरपंच) अरमन साहू (उप सरपंच), जोहन धुर्वे, पवन घोसले, सुनिता घोसले, ग्राम नाऊडीहः जितेन्द्र मानिकपुरी, दीपचंद वर्मा, भागवत यादव, पंचराम वर्मा, निलकंठ वर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र मानिकपुरी, लाला राम, ग्राम सिंघनपुरीः जगमोहन भट्ट, ग्राम बोधाईकुण्डाः असुज वर्मा, ग्राम घुकसाः ज्वाला टंडन, ग्राम बिजाझोरीः घनाराम यादव, भोजराम यादव, ग्राम दौजरीः रामचरण साहू, नरोत्तम साहू, द्वारका साहू, कन्हैया साहू, नारद साहू, नेमसिंह साहू, रोहित चंद्रवंशी, मोहित साहू, शत्रुहन साहू, ग्राम जरतीः दुजराम धुर्व्रे, कौशल धुर्वे, होलीराम धुर्वे, नरेश धुर्वे, चैतराम धुर्वे, अजय वर्मा, ग्राम जेवड़न खुर्दः तोरण चंद्रवंशी, एवं भरतराम साहू, गौतम दास लहरे, कन्हैया चंद्रवंशी, मोहित साहू।