वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत 33 हितग्राहियों को किया स्वीकृति पत्र का वितरण
वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत 33 हितग्राहियों को किया स्वीकृति पत्र का वितरण

प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर अपने एक दिवसीय कबीरधाम प्रवास के दौरान शुक्रवार को विश्राम भवन में मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत 33 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के., डीएफओ श्री दिलराज प्रभाकर एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, श्री कलीम खान, श्री तुकाराम चंद्रवंशी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री जमील खान, सभापति श्री प्रमोद लूनिया, श्री चुनवा खान, श्री अशोक सिंह, श्री मोहित माहेश्वरी, श्री सुनील साहू, एल्डरमेन श्री दलजीत पाहुजा, श्री कौशल कौशिक, श्री जाकिर चौहान, श्री होरी साहू, श्री सुधीर केशरवानी, श्री आकाश केशरवानी, श्री लेखा राजपूत, श्री विकास केशरी, श्री प्रशांत परिहार, श्री लक्की कादरी, श्री नदीम अंसारी, सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।  

स्वीकृति पत्र का वितरण करते हुए मंत्री श्री अकबर ने बताया कि योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा निम्न आय वर्ग के हितग्राहियों को बुनियादी सुविधाओं के साथ पक्के आवास उपलब्ध कराना है। “प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास मिशन“ में आवास निर्माण के 4 मॉडल उपलब्ध हैं। भूमि का संसाधन के रुप में उपयोग करते हुए स्थायी झुग्गी बस्तियों का पुनर्विकास,  ऋण के ब्याज दर में अनुदान द्वारा कमजोर आय वर्ग/निम्न आय वर्ग के लिए किफायती आवास निर्माण को प्रोत्साहन, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों की भागीदारी से किफायती आवास निर्माण और हितग्राही द्वारा स्वयं आवास निर्माण के लिए अनुदान है।            

इसे भी पढ़ें
वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा में भारतमाता प्रतिमा का किया अनावरण

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा चतुर्थ मॉडल “हितग्राही द्वारा स्वयं आवास निर्माण“ के क्रियान्वयन के लिए “मोर जमीन-मोर मकान योजना“ प्रारंभ की गई है। इस योजना के अन्तर्गत हितग्राही के स्वामित्व की भूमि, पट्टे, आबादी की भूमि पर अथवा जिस पर कच्चा आवास निर्मित है उसमे 30.00 वर्गमीटर कारपेट एरिया के पक्के आवास का निर्माण करने अथवा अधिकतम 21.00 वर्गमीटर कारपेट एरिया तक पक्का आवास उपलब्ध होने पर अतिरिक्त 9.00 वर्गमीटर कारपेट एरिया के विस्तार किये जाने का प्रावधान है। यह योजना प्रदेश के सम्पूर्ण 168 नगरीय निकायों में चरणवार लागू होगी। प्रथम चरण में चयनित 36 नगरीय निकार्यों में लागू की जा रही है। ऐसे पात्र हितग्राही, जिन्होंने डिमांड असेसमेंट सर्वे में हितग्राही द्वारा स्वयं आवास निर्माण को चयनित किया है, उन्हें इस योजना के तहत् 30 वर्ग मीटर कारपेट एरिया तक के आवास का नव-निर्माण, विस्तार के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराया जाएगा।            

इसे भी पढ़ें
मुख्यमंत्री श्री बघेल मांदरी नर्तक दलों के साथ थिरके

इन्हे मिला नवीनीकृत पट्टा              

मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने विश्राम भवन में वार्ड क्रमांक 1 के श्री हसन मो., श्रीमती राजबाई यादव, श्री मुंशीराम कौशिक, श्रीमती रितु राजपूत, श्रीमती राधा साहू, श्रीमती मनोरमा शर्मा, श्रीमती ललिता श्रीवास, वार्ड क्रमांक 2 के श्री राजकुमार साहू, श्री लक्ष्मण यादव, श्रीमती सुमन गुप्ता, श्री अशोक कुमार श्रीवास, श्रीमती शकुन बाई राजपूत, श्री लाला राम साहू, वार्ड क्रमांक 3 के श्री लक्ष्मण यादव, श्री गोपे राम साहू, श्री गोपाल साहू, वार्ड क्रमांक 8 के श्री शिवराम यादव, वार्ड क्रमांक 9 के पांचोंबाई जयसवाल वार्ड क्रमांक 14 के मेहत्तर यादव, श्रीमती सुभद्रा यादव, श्रीमती जानकी यादव, वार्ड क्रमांक 21 के श्री निजाम हिंगोरा, वार्ड क्रमांक 23 के श्रीमती फेमीदा बेगम, वार्ड क्रमांक 24 के श्रीमती शांताबाई यादव, श्री दीनदयाल यादव, श्री त्रिलोचन नाथ यादव, श्री रामदयाल यादव, श्री बलदाऊ निर्मलकर, वार्ड क्रमांक 25 के श्री धनुष नाथ योगी, श्रीमती हुसन बानो, श्रीमती सुकरिया बाई, वार्ड क्रमांक 26 के श्री चुन्नी कौशिक, वार्ड क्रमांक 27 के श्री कमल रघुवंशी को नवीनीकृत पट्टा, लगानी/भूमि निजी का प्रामण पत्र वितरण किया गया।   स्वीकृति पत्र मिलने के बाद हितग्राहियों के चेहरे में आई खुशी              

इसे भी पढ़ें
केबिनेट मंत्री अकबर के प्रयासों से नहर की सफाई और ग्रामीणों को मिला रोजगार

विश्राम भवन में कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के हाथों स्वीकृति पत्र मिलने के बाद हितग्राहियों के चेहरे में खुशी आ गई। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि कमजोर तथा निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए पक्का मकान जीवन भर का सपना होता है। खुशी की बात है कि इस सपने को सहकारी मदद से हकीकत में बदला जा रहा है। पक्के मकान का सपना पूरा होने से उनका पारिवारिक जीवन सुखमय हो गया है।