दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी
दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी

जिले में सूखा राशन वितरण की जांच हेतु समिति का हुआ गठन

कोण्डागांव, 29 मई 2021

राज्य शासन द्वारा राज्य में स्कूली बच्चों को सहीं पोषण उपलब्ध कराने के लिए स्कूली बच्चों को सूखा राशन डोर टू डोर वितरण द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि लाॅकडाउन के दौरान भी बच्चों को सहीं पोषण उपलब्ध कराया जा सके। इसके लिए सभी विकासखण्डों में शिक्षा विभाग द्वारा सूखे राशन का वितरण सुनिश्चित कराया जा रहा है। वितरित किये जाने वाले सूखे राशन की गुणवत्ता एवं मात्रा सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के आदेशानुसार विकासखण्ड स्तरीय जांच समितियों का गठन किया जा रहा है। इन समितियों में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, संबंधित विकासखण्डों के तहसीलदार, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, खाद्य निरीक्षकों को शामिल किया गया है। यह समिति नियमित रूप से सूखा राशन वितरण की जांच करेंगी एवं अपने जांच प्रतिवेदन जिले के नोडल अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

इसके तहत् शुक्रवार को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र धु्रव, तहसीलदार हार्दिक श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार सुशील भोई एवं औषधि निरीक्षक सुखचैन सिंह द्वारा ग्राम पंचायत करंजी में सूखा राशन वितरण केन्द्र पहुंच सूखे राशन की गुणवत्ता एवं मात्रा के संबंध में जांच की गई। जिसमें राशन की गुणवत्ता को औसत पाया गया। इस दौरान जांच दल द्वारा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल समन्वयकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सूखा राशन वितरण का कार्य जांच दल के परीक्षण उपरांत ही किया जाये, अन्यथा किसी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर उन्हें जिम्मेदार मानते हुए उनपर सख्त कार्यवाही की जावेगी। इस दौरान ग्राम के वार्ड पंच, कोटवार एवं बच्चों के पालक भी उपस्थित रहे। सूखे राशन के वितरण के संबंध में किसी ने भी शिकायत अथवा आपत्ति नहीं दर्ज कराई।

क्रमांक-246/गोपाल

Source: http://dprcg.gov.in/