मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना

कार्यालय रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार दिनांक 23 जुलाई शुक्रवार को प्रातः 10.30 से शाम 3 बजे तक प्लेसमेंट कैंप रोजगार मेला का आयोजन सामुदायिक भवन विकास नगर में किया गया है। इस संबंध में इच्छुक अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर उक्त लाभान्वित हो सकते है। उल्लेखनीय है कि रोजगार मेले में नियोजक संस्थायें जैसे कमाण्डो सेक्युरिटी सर्विसेस रायपुर 320 पद, फ्यूजन माईक्रोफाईनेन्स रायपुर के 20 पद, अलर्ट एस.जी.एस.प्राईवेट लिमिटेड के 212 पद, दन्तेश्वरी होण्डा कोण्डागांव के 08 पद, शिवनाथ महिन्द्रा टैक्ट्रर्स कोण्डागांव के 07 पद, प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन सुकमा के 150 पद, परमेश्वरी मोटर्स कोण्डागांव के 08 पद, आहुजा पैलेस कोण्डांगांव के 13 पद, रालास आटोमोबाईल सेल्स कोण्डागांव के 04 पद, बाम्बे इंटेलीजेंस सेक्यूरिटी इंडिया लिमिटेड रायपुर के 60 पद, मजीसा ऐग्रो प्रोडक्ट्स कोण्डागांव के 09 पद, मिंडा इण्डस्ट्रीज लिमिटेड तमिलनाडू एवं दिल्ली के 60 पद की रिक्तियां दर्शायी गई है।

इस रोजगार मेले में प्राप्ति हेतु इच्छुक बेरोजगार युवक/युवतियां उक्त तिथि पर रोजगार मेले में उपस्थित हो कर रोजगार प्राप्त करने हेतु शामिल हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिले की हेल्प लाईन नम्बर 9479007011, 8319763437 एवं 8319882249 में सम्पर्क कर सकते है।  
 

इसे भी पढ़ें
‘फिजियोथैरेपी तुमचो दुआर‘ के द्वारा जिले के वृद्धजनों एवं निःशक्तों का उपचार