कोरिया 07 जून 2021

कोरिया जिले के विकासखंड सोनहत के ग्राम धुम्माडांड की गुलाब महिला स्व सहायता समूह की सालिना, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के सामाजिक और आर्थिक विकास के सिद्धांतों का पूरी ईमानदारी से पालन करते हुए जैविक बाडी का कार्य कर रही है और अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए जैविक बाडी कार्य को आजीविका के आधार के रूप मे विकसित कर अपने व अपने परिवारजनों का आर्थिक रूप से मदद कर रही है। साथ ही समाज में अपना एक अलग पहचान स्थापित कर रही है।

विकासखंड सोनहत के ग्राम धुम्माडांड में बिहान के माध्यम से क्रांति महिला स्व सहायता समूह का गठन दिनांक 10.01.2012 को किया गया। इस समूह में 10 सदस्य है। समूह के सदस्यों में से अकेले सालिना के द्वारा अपने जीवन स्तर को सुधार करने की दिषा में आजीविका के संसाधन के रूप मंे जैविक बाडी का कार्य किया जा रहा है। जैविक बाडी का कार्य सालिना के द्वारा 2019 से लगातार प्रत्येक वर्ष किया जा रहा हैं। इस कार्य को प्रारंभ करने के लिये प्रोत्साहन स्वरूप सालिना को विकासखण्ड मिषन प्रबंधन इकाई के माध्यम से आरएफ राषि मंे से 1 हजार 500 व सीआईएफ राषि में से 6 हजार  रूपये प्रदान किये गये। साथ ही बैक लोन में से 10 हजार रूपये उपलब्ध कराया गया। जिसमें से इस कार्य को प्रारंभ करने में लागत 35 हजार  रूपये प्रतिवर्ष लगा। सालिना के द्वारा प्रतिवर्ष राषि 70 हजार  रूपये के सब्जी का विक्रय किया जाता है जिससे सालिना को षुद्व लाभ 35 हजार रूपये प्रतिवर्ष प्राप्त हुआ। सालिना का मानना है कि वे बिहान से जुड़कर अपने आपकेा आत्मनिर्भर बनाने में सक्षम हुयी है साथ ही समाज व परिवारजनों के बीच में अपनी नयी पहचान बनाते हुये आर्थिक और सामाजिक रूप से अपनी और अपने परिवारजनों की मदद कर रही है।

Read More