Caste Certificate
Caste Certificate

विकासखण्ड भरतपुर के अनुविभाग विभागीय अधिकारी राजस्व  श्री आर.पी.चैहान ने बताया कि कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के निर्देशानुसार जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र भरतपुर में जाति प्रमाण बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण शिविर में उपस्थित होकर जाति प्रमाण पत्र बनवा सकते है। शिविर का आयोजन 09 जुलाई 2021 से प्रांरभ होगा।

उन्होनें बताया कि 9 जुलाई 2021 को ग्राम चुटकी के माध्यमिक शाला में शिविर आयोजित किया गया है। इसमें ग्राम बरेल, धोबाताल, चुटकी, भंवरखोह, मनौरा, मन्टोलिया, सुतरी, उमरवाह, डंडवाझ्ार, बोटारक्सा के ग्रामीण जाति प्रमाण बनवाने हेतु शामिल हो सकते है।

इसी तरह 12 जुलाई को ग्राम माड़ीसरई के हाई स्कूल में ग्राम माड़ीसरई, बड़वाही, बरछा, मेहदौली, सतकियारी, बेला, उदकी, चिडौला, कर्री, घुघरी, हरचोका, जवारीटोला, छिरहाटोला, भुसकाटोला,

13 जुलाई को ग्राम देवगढ़ के हाई स्कूल में देवगढ़, मरखोही, पड़ौली, जनुआ, पंूजी, डोगरीटोला, लरकोड़ा, बडकाडोल,

14 जुलाई को ग्राम जनकपुर के सामुदायिक भवन में जनकपुर, गाजर, भरतपुर, कुंवारी, कनौज, पतवाही, जरडोल, उसटा, पंडरी, बरहोरी, सेमरिया, ओहनिया, हथवारी,

15 जुलाई को ग्राम घघरा के हाई स्कूल में भगवानपुर, रेद, बघवार, घघरा, सादनटोला, लावाहोरी, अक्तवार, ठोरगी, कटरेंगी, कठर्राहोल, कुदरा, कोरमो, खोहरा, च्यूल, ढाब, दुलारी, नारायणपुर, पटपरहा, पटासी,

16 जुलाई को कंजिया के ग्राम पंचायत भवन में कंजिया, घटई, चांटी, जमथान, डांेगरीटोला, सिरखोला, मलकडोल, पिपरियाडोल, मनौड, भुमका के ग्रामीण शामिल हो सकते है।

17 जुलाई को ग्राम रामगढ़ के माध्यमिक शाला भवन में रामगढ़, मोहनटोला, नगरी, मटटा, बलौदा, गिरवानी, लाखनटोला, जोलगी, तरतोरा, तोजा, तोजी, पोटाझ्ाोरखी, मटिया, आरा,

19 जुलाई को ग्राम कुंवारपुर के हायर सेकेण्ड्री स्कूल में कुंवारपुर, ककलेड़ी, गोधौरा, तिलौली, कोईलरा, सगरा, पोंड़ी, माथमौर, जैती, कुरकुटी,

22 जुलाई को ग्राम फुलझ्ार के माध्यमिक शाला भवन में फुलझ्ार, सनबोरा, मंटोलिया, गढ़वार, पटपरटोला, चंदेली, दर्रीटोला,

23 जुलाई को ग्राम बहरासी के हायर सेकेण्ड्री स्कूल इनमें कारीमाटी, बहरासी, कांशीटोला, खाड़ाखोह, खेतौली, पिछोराबांध, उचेहरा, शेरी, कुदरा, मसौरा, टिकरीटोला,

24 जुलाई को ग्राम बडगांव कला के हाई स्कूल केसोड़ा, घटमा, ढाबतुमाडी, बघेल, रूसनी, बडगांवकला, बडेरा, जनौरा, मनियारी,

26 जुलाई को ग्राम मैनपुर के माध्यमिक शाला भवन में मैनपुर, रांपा, जुईली, परेवाडोल, कंरवा, हर्री, बेनीपुरा, देवगढ़ खोह, बड़वार,

27 जुलाई को ग्राम बरौंता के माध्यमिक शाला भवन में दुधासी, खमरोध, लरधाडंडी, कोदवरिया, गिधेर, धनौली, धुम्माडोल, नेरूआ, बरौता, भुमका रजरावल,

28 जुलाई को ग्राम कोटाडोल के हायर सेकेण्ड्री स्कूल में खिरकी, सरंगवाह, जमुनिया, सोनवाही, ढाबधवई, मसर्रा,

29 जुलाई को ग्राम कमर्जी के हाई स्कूल में ओदारी, कमर्जी, छतौड़ा, नेउर, नौगई, मुलुकना, मुर्किल, रिसागाड़ा,

30 जुलाई को ग्राम बडगांव खुर्द के प्राथमिक पाठशाला में खोखनिया, गोपदनगर, ठिसकोली, बडगांव खुर्द, मोगरा, सुखाड़,

31 जुलाई को ग्राम रौंक के हाई सकूल में औड़ी, कटवार, कुदरी, चिखली, झ्ाापर, देवसिल, बगरीडांड, रौंक सीतापुर एवं

02 अगस्त को ग्राम डोम्हरा के हाई स्कूल में डोम्हरा, सिंगरौली, अमराडंडी, हरई, नोडिया, बेलगांव, चरखर और धोरधरा के ग्रामीण जाति प्रमाण बनवाने हेतु शामिल हो सकते है।