WhatsApp Group

खेत में घायल मिला हाथी का बच्चा
खेत में घायल मिला हाथी का बच्चा

बालोद। दल्लीराजहरा वन परिक्षेत्र के खल्लारी गांव में खेत में हाथी का बच्चा घायल पड़ा है । सुबह खेत में पहुंचने के बाद किसान रामकृष्ण यादव के खेत में हाथी के बच्चे को घायल तड़पते देख ग्रामीणों ने वन विभाग को जानकारी दी । माना जा रहा है कि बीते कई दिनों से दल्लीराजहरा और डौंडी वन परिक्षेत्र में उत्पात मचा रहे 26 चंदा हथियों के दल में बच्चा शामिल रहा होगा । बहरहाल, वन विभाग के पुष्टि के बाद हाथी के बच्चे के घायल होने के कारणों का पता चलेगा ।

इसे भी पढ़ें  Son Barsa Nature Safari, Baloda Bazar

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *