बलरामपुर। प्रशासनिक कसावट तथा जनसामान्य से संबंधित मामले जैसे राजस्व, राशन कार्ड तथा पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए शिविर आयोजित कर लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही प्रत्येक सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जनदर्शन के लिए कार्यालय में उपस्थित रहकर आमजनों की समस्या को निराकरण कर रहे हैं। इसीक्रम में विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत घटगांव के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा मोहल्ला में 23 जुलाई को जनचौपाल का आयोजित कर पेंशन, राशन व राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। जनपद पंचायत राजपुर के सीईओ श्री यशपाल ने जानकारी दी है कि जनचौपाल में निकटवर्ती ग्राम पंचायत आरा में राशन कार्ड को लेकर आ रही समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निराकृत किया जायेगा। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मिलकर तैयारियों का जायजा भी लिया।

इसे भी पढ़ें  बलरामपुर में करोड़ों की ठगी: ANTOFAGASTA ऐप का झांसा, PM आवास योजना का पैसा भी गया!

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *