education-book
education-book

जगदलपुर 28 मई 2021

 कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग जिला बस्तर द्वारा जिले के मेधवी विद्यार्थियों के प्रतिभा को निखारने तथा उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु विषय विशेषज्ञों के माध्यम से नियमित रूप से मार्गदर्शन देने की व्यवस्था की गई। इसके अन्तर्गत चयनित विद्यार्थियों को युवोदय अकादमी एवं शिक्षा विभाग के विशेषज्ञों शिक्षकों के द्वारा उनकी सत्त मानीटरिंग एवं मार्गदर्शन किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इसके माध्यम से न केवल विद्यार्थियों की विषय आधारित समझ विकसित होगी अपितु उन्हें परीक्षा में अधिक अंक अर्जित करने का अवसर प्राप्त होगा। जिले में इसके लिए प्रावीण्यता के आधार पर 50 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।

बस्तर जैसे क्षेत्र में शिक्षा विभाग का यह प्रयोग अपने आप में अभिनव एवं महत्वपूर्ण है। पिछले शिक्षा सत्र में सभी शालाओं में बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रमुख विषय के पीडीएफ नोट्स भी उपलब्ध करवाया गया। वर्तमान सत्र 2021-2022 के सभी शालाओं से बच्चों की जानकारी मांगी गई है। उन चयनित बच्चों को बोर्ड परीक्षा के लिए विषय विशेषज्ञ शिक्षण सह मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इसके अलावा हमारे जिलें के जरूरत मंद व प्रतिभावन बच्चों को अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये अन्य स्थानों में जाने की आवश्यकता नहीं है। हमारे विषय विशेषज्ञ आपको उन परीक्षाओं के लिए भी शिक्षण सह मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

शिक्षा विभाग के विषय विशेषज्ञ गणित-जी. सूर्या राव 9406293291, रसायन-बी.एस. रामकुमार 9406358180, मनीष श्रीवास्तव- 9424282316, जीव विज्ञान- जी. श्रीनिवास राव 9407717645, भौतिक- संजीव विश्वास 9479152137 एवं प्रभारी युवोदय अलेक्जेंडर एम. चेरियन 9406480100 से सम्पर्क कर इस संबंध जानकारी एवं मार्गदर्शन प्राप्त की जा सकती है।

क्रमांक/599/चन्द्रेश

Source: http://dprcg.gov.in/