विधिक जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से दी गई महिला अधिकारों की जानकारी
विधिक जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से दी गई महिला अधिकारों की जानकारी

जगदलपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जगदलपुर द्वारा महिलाओं के अधिकार एवं महिलाओं से संबंधित विधियों पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टोरेट परिसर स्थित प्रेरणा हाॅल में आज किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम के लिए अधिवक्ता सुश्री मीना देव एवं श्रीमती प्रीतम कौर मोटवानी को रिसोर्स पर्सन के रूप में तथा प्रतिभागियों के रूप में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी, सखी वन स्टाॅप सेंटर के कर्मचारी, महिला सहायक लोक अभियोजन अधिकारी, महिला पुलिस अधिकारी, शिक्षा विभाग के प्राचार्य, व्याख्याता, कर्मचारी, महिला पत्रकार, वार्ड पार्षद, बाल विकास परियोजना के पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एवं महिला स्व सहायता समूह के पदाधिकारी शामिल थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव गीता बृज द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य एवं महिलाओं के अधिकारों से संबंधित विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी प्रतिभागियों को दी गई । उक्त कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन श्रीमती प्रीतम कौर मोटवानी द्वारा ‘‘नारी बिना सृष्टि संभव नहीं है’’ बताते हुए महिलाओं के विरूद्ध अपराधों के संबंध में निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान की गई। मीना देव द्वारा दहेज प्रतिषेध अधिनियम, भरण-पोषण, स्त्रीधन, पैतृक संपत्ति, शिक्षा का अधिकार संबंधित जानकारी उपस्थित प्रतिभागियों को दी गई। महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती वीनू हिरवानी द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के लैंगिक अपराधों के संबंध में बताते हुए उनके अधिकारों के विषय में बताया गया तथा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को घरेलू हिंसा के संबंध में कानूनी जानकारियां प्रदान की गई तथा महिलाओं के लिए सखी वन स्टाप सेंटर की महत्ता के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया पुलिस निरीक्षक श्रीमती राजकुमार पाण्डेय एवं श्रीमती माधुरी नायक ने उपस्थित जनों को एफआईआर, पाॅक्सो एक्ट, गुडटच बैडटच, मानव तस्करी एवं बलात्कार से जुड़े कानूनों की जानकारी प्रदान की गई ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से विधिक सेवा योजनाओं पर आधारित नालसा द्वारा निर्मित लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को महिलाओं के अधिकारों एवं महिलाओं से संबंधित विधियों पर विभिन्न कानूनी समस्याओं पर आवश्यक चर्चा कर उनका समाधान भी किया गया।ं जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी श्री ओमप्रकाश उपाध्याय, श्री सत्यदेव पाण्डेय, श्री मुन्दीप्रसाद जोशी, श्री कुलेशराम मरकाम, श्री चुन्नीलाल पानीग्राही, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स श्रीमती माधुरी श्रीवास एवं श्री सिन्धुराम बघेल ने  सहयोग प्रदान किया।