ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट से ऑक्सीजन का हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों तक किया जाएगा आपूर्ति

जशपुरनगर 04 मई 2021

कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज जिला अस्पताल के डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में स्थापित किये जा रहे  ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री पी. सुथार, डॉ. अनुरंजन टोप्पो, राजेश कुरील, सीजीएमएससी के सहायक अभियंता श्री कृषण दत्त अग्निहोत्री,  अजय गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
एमसीएच भवन में स्थापित हो रहे इस ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट  की क्षमता 88 जम्बो सिलेंडर की ऑक्सीजन क्षमता के बराबर है। जिससे हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को 24 घंटे ऑक्सीजन की पूर्ति किया जा सकता है।  कलेक्टर ने प्लांट की कार्यविधि का निरीक्षण करते हुए प्लांट के संचालन हेतु कर्मचारियों की नियुक्ति कर उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए।
सहायक अभियंता छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन श्री कृष्ण दत्त अग्निहोत्री ने बताया कि प्लांट स्थापना का कार्य पूर्ण हो गया है। साथ ही प्लांट को निर्बाध बिजली की आपूर्ति हेतु  डीजल जनरेटर सेट भी लगाया गए है। जिससे उत्पादित ऑक्सीजन का सीधा आपूर्ति हॉस्पिटल में भर्ती मरीजो तक किया जाएगा एवं उन्हें 24 घंटे ऑक्सीजन मिल पाएगा।
स.क्र/904/ सुरजीत

Source: http://dprcg.gov.in/