दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी
दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी

जशपुरनगर 27 मई 2021

 कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में जिले में जल जीवन मिशन क्रियान्वयन के लिए विभिन्न ग्राम, बसाहटों में एकल ग्राम नल जल योजना एवं ग्राम के अंदर रेट्रोफिटिंग कार्यों हेतु सर्वे करने, डीपीआर तैयार करने एवं कार्य करने हेतु पात्र एजेंसियों से रुचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की गई है। उक्त कार्यो के क्रियान्वयन हेतु 1296.62 लाख रुपये की निविदा की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा पूर्व तकनीकी स्वीकृति प्राप्त जिले में 7 रेट्रोफिटिंग योजनाओं एवं 33 एकल ग्राम योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आमंत्रित निविदाओं में से उचित दर के निविदा कर्ता का चयन करते हुए 1205.42 लाख की निविदा की स्वीकृति प्रदान की है। जिसके अंतर्गत स्वीकृत 7 रेट्रोफिटिंग कार्य के लिए 250.26 लाख एवं एकल ग्राम योजना हेतु 955.16 लाख रुपये की निविदा की स्वीकृति प्रदान की गई हैं।  रेट्रोफिटिंग कार्य के तहत जिले के जशपुर विकास खंड के आरा, मनोरा के सोनक्यारी, कुनकुरी के कलीबा, दुलदुला के चरईडांड़ एवं खटंगा, फरसाबहार के सिंगिबहार, बगीचा के सराईपानी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें
विद्यालयों के समय में परिवर्तन

उल्लेखनीय है कि जल जीवन मिशन के तहत एकल ग्राम या समूह में ग्राम की नल जल योजना, ग्राम के अंदर रेट्रोफिटिंग कार्यों का एकल या समूह में निविदा के माध्यम से क्रियान्वयन हेतु विभिन्न कार्यों का सर्वे, डी.पी.आर. तैयार करना, प्रशासकीय स्वीकृति, निविदा आमंत्रण, निविदा प्रकरण का निराकरण, अनुबंध करने और कार्यादेश जारी करने एवं क्रियान्वयन करने से संबंधित समस्त अधिकार के जिला जल एवं स्वच्छता मिशन को सौंपा गया है। जल जीवन मिशन के कार्यों को जिले स्तर पर क्रियान्वित किए जाने और स्थानीय ठेकेदारों को कार्यों के क्रियान्वयन में सहायता प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

स.क्र./1039/ सुरजीत

Source: http://dprcg.gov.in/