जिला पशु चिकित्सालय जषपुर के द्वारा पशुओं का किया जा रहा है टीकाकरण पशु पालकों से अपने पशुओं का टीका लगवाने पशुपालन विभाग के द्वारा किया गया अपील 15 जून तक लगाया जाएगा टीका
जिला पशु चिकित्सालय जषपुर के द्वारा पशुओं का किया जा रहा है टीकाकरण पशु पालकों से अपने पशुओं का टीका लगवाने पशुपालन विभाग के द्वारा किया गया अपील 15 जून तक लगाया जाएगा टीका

15 जून तक लगाया जाएगा टीका

जशपुरनगर 05 जून 2021

वर्षा ऋतु  में पशुओं को संक्रामक  रोग जैसे एक टंगिया,  गलघोटू, तथा बकरियों में पीपीआर गोल प्लेग बीमारियों होती हैं इन रोगों से बचाव का केवल एक मात्र उपाय टीकाकरण है।

  पशुधन विकास विभाग के उप संचालक श्री जी.एस. तंवर ने बताया कि इन रोगों से बचाव के लिए प्रति वर्ष  वर्षा  पूर्व पषुओं का टीकाकरण किया जाता है। इसी कड़ी में 01 जून 2021 से 15 जून 2021 तक जिले के समस्त विकासखंडों में विषेष अभियान चलाकर पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है।

जिला पशु चिकित्सालय जषपुर के द्वारा पशुओं का किया जा रहा है टीकाकरण पशु पालकों से अपने पशुओं का टीका लगवाने पशुपालन विभाग के द्वारा किया गया अपील 15 जून तक लगाया जाएगा टीका
जिला पशु चिकित्सालय जषपुर के द्वारा पशुओं का किया जा रहा है टीकाकरण पशु पालकों से अपने पशुओं का टीका लगवाने पशुपालन विभाग के द्वारा किया गया अपील 15 जून तक लगाया जाएगा टीका

उन्होंने समस्त पशु पालकों से अनुरोध करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराएं एवं अन्य पशु पालकों को भी टीका कराने के लिए प्रोत्साहित करें। जिससे संक्रामक बीमारी  से पशुओं की मृत्यु  न हो तथा वे आर्थिक क्षति से बच सकें।

स.क्र./1108/नूतन

Source: http://dprcg.gov.in/