रायगढ़ : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर बाल संप्रेक्षण गृह तथा बालिका गृह चक्रधर बाल सदन में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
रायगढ़ : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर बाल संप्रेक्षण गृह तथा बालिका गृह चक्रधर बाल सदन में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

रायगढ़, 31 मई2021

 जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के अध्यक्ष श्री रमाशंकर प्रसाद के दिशा-निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग एवं समन्वय से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर, बालक/बालिका गृहों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया।

कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में विजिटर ज्वानाईल्ड सेल जिला न्यायालय रायगढ़ श्री शक्ति सिंह राजपूत द्वारा एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिग्विजय सिंह के द्वारा गत दिवस बाल संप्रेक्षण गृह तथा बालक/बालिका गृह जैसे श्री चक्रधर बाल सदन, नीलांचल बाल गृह, आशियाना (खुला आश्रय गृह), मातृ-निलियम (विशेष दत्तक ग्रहण एजेन्सी) नई उम्मीद, विशेष बालगृह का निरीक्षण किया गया तथा बच्चों के कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से पत्राचार कर, उनके सहयोग से मेडिकल टीम गठन उपरान्त स्वास्थ्य सेवाएॅ प्रदान करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा 29 मई 2021 को बाल संप्रेक्षण गृह में निवासरत बालकों के लिये स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया गया। जिसके अन्तर्गत कुल 13 बालकों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ तथा उसी अनुक्रम में 31 मई 2021 को बालिका गृह चक्रधर बाल सदन में निवासरत 77 बालिकाओं की स्क्रीनिंग एवं जॉच परीक्षण हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। बाल गृहों में निवासरत कुल 80 बच्चे आयोजित स्वास्थ्य शिविर से लाभान्वित हुए।

शिविर में प्रभारी सचिव श्री दिग्विजय सिंह सहित चिकित्साधिकारी डॉ.काकोली पटनायक एवं डॉ. सुमित गुप्ता की टीम एवं श्री दीपक डनसेना, जिला बाल संरक्षण अधिकारी एवं बालगृहों के अधीक्षक तथा उनके स्टॉफ उपस्थित रहे। आयोजित उक्त दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में मेडिकल टीम की सहायता हेतु जिला प्राधिकरण से पैरालीगल वालिंटियर्स श्रीमती गीता गुप्ता, श्री संतोष कुमार सिदार एवं श्री नन्द कुमार चौहान की तैनाती की गई थी, जिनके द्वारा टीम को सहयोग प्रदान किया गया।

स.क्र./140/राहुल

Source: http://dprcg.gov.in/

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *