WhatsApp Group

डॉ. नरेंद्र वर्मा की जयंती पर मुख्यमंत्री ने उन्हें किया नमन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध साहित्यकार, भाषाविद् और छत्तीसगढ़ राज्य-गीत के रचयिता डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा की आज 4 नवंबर को जयंती है। उनकी जयंती पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया है। अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने लिखा- `प्रसिद्ध साहित्यकार, भाषाविद् और छत्तीसगढ़ राज्य-गीत के रचयिता डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा की जयंती पर सादर नमन। डॉ. वर्मा ने छत्तीसगढ़ी भाषा-अस्मिता को बनाए रखने और यहां की संस्कृति को विशिष्ट पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे।

उन्होंने कवि, चिंतक, उपन्यासकार, नाटककार, सम्पादक और मंच संचालक जैसी कई भूमिकाओं में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। अंग्रेजी में भी उन्होंने अपनी रचनाएं लिखीं। अपनी ओजपूर्ण वाणी और अकाट्य तर्कों से वे किसी को भी पलभर में प्रभावित करने की क्षमता रखते थे। युवा उत्सव के समारोह में उन्होंने अपने विचारों से तत्कालीन प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू को भी गहराई तक प्रभावित किया था। उनकी जयंती पर उन्हें सादर नमन।

इसे भी पढ़ें  Pateshwar Dham Daundilohara

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *