थानेदार पर तलवार से हमला
थानेदार पर तलवार से हमला

पेंड्रा । छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में एक थानेदार पर तलवार से हमला कर दिया गया। वह एक गुमशुदा की तलाश के लिए निकले थे। इस दौरान रास्ते में एक युवक ने उन्हें गालियां देनी शुरू कर दीं और तलवार से वार कर दिया। हमले में उनके सिर और कान पर चोटें आई हैं। थानेदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात 3 दिन पुरानी है, लेकिन पुलिस मामला दबाए रही। अभी तक आरोपी को भी नहीं पकड़ा जा सका है। जानकारी के मुताबिक, गौरेला थाने में पदस्थ SI सुजान जगत 26 नवंबर को गुमशुदा युवक के दर्ज मामले में पूछताछ और जांच के लिए बिना वर्दी के अकेले लालपुर हर्री गांव गए थे। वहां से लौटने के दौरान शाम करीब 7.30 बजे मेन रोड पर जावेद खान खड़ा था। उसे देखकर SI सुजान जगत रुक गए। आरोप है कि जावेद ने उनकी बाइक की चाबी निकाल ली और गालियां देना शुरू कर दिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए तलवार से वार कर दिया।

इसे भी पढ़ें
ट्रेलर पर गिरा प्रवेश द्वार: ड्राइवर-हेल्पर की मौत, राहगीर गंभीर

इस दौरान SI सुजान जगत ने अपना बचाव किया तो तलवार उनके हाथ से लगकर सिर व कान में जा लगी और खून बहने लगा। इस पर SI ने बचाने के लिए शोर मचाया। आवाज सुनकर आसपास के लोग व वहां से निकल रहे बाइक सवार पहुंचे। उन्होंने बीच बचाव किया तो आरोपी जावेद धमकी देता हुआ वहां से भाग निकला। इसके बाद SI को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई और FIR दर्ज की गई है। पुलिस इस पूरी घटना को दबाए रही। यहां तक कि ऑनलाइन FIR को भी सेंसिटिव बताकर छिपा दिया गया। मामला सामने आने के बाद भी घायल SI की फोटो उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। बताया जा रहा है कि SI कुछ समय बाद रिटायर होने वाले हैं। फिलहाल घटना के 3 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। अभी तक आरोपी के बारे में पुलिस पता नहीं लगा सकी है। थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने कहा कि आरोपी का पता कर रहे हैं, उसे जल्द गिरफ्तार कर लेंगे।

इसे भी पढ़ें
कबीरधाम, नारायणपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *